ऐ ज़िन्दगी तेरी हर बात अच्छी है

edledge_logo_tricolor_2023_transparent_2

ऐ ज़िन्दगी तेरी हर बात अच्छी है, तेरे हर साज़ की आवाज़ अच्छी है
कठिन है राहें पर पड़े है फूलो के गुलदस्ते,
उन गुलदस्तों में खुशबू की सौगात अच्छी है ||

ऐ ज़िन्दगी तेरी हर बात अच्छी है, तेरे हर साज़ की आवाज़ अच्छी है ||

इस ज़िन्दगी की राह में इम्तिहान है हर पल,
कभी मिले जीत के फूल कभी हार के फल
मेरे हार कर जीतने की बात पक्की है ||

ऐ ज़िन्दगी तेरी हर बात अच्छी है, तेरे हर साज़ की आवाज़ अच्छी है ||

इस ज़िन्दगी की राह में हर पल मैं चलता हूं
संभालता हूं गिरता हूं फिर गिर कर संभालता हूं
मेरे गिर कर सँभालने की बात सच्ची है ||

ऐ ज़िन्दगी तेरी हर बात अच्छी है, तेरे हर साज़ की आवाज़ अच्छी है ||

कभी गम के बादलो ने घेरा, कभी खुशियो की बरसात हुई
कभी करना पड़ा हार का सामना, कही जीत की शुरुआत हुई
तुझसे जुडी हर खट्टी मीठी याद अच्छी है ||

ऐ ज़िन्दगी तेरी हर बात अच्छी है, तेरे हर साज़ की आवाज़ अच्छी है ||

ये ज़िन्दगी है खूबसूरत हर पल को जीता हूं
ख़ुशी हो या गम हो मस्तमौज में रहता हूं
मेरी  खुशियों  ने  गमो  से  कर  रखी  कट्टी  है ||

ऐ ज़िन्दगी तेरी हर बात अच्छी है, तेरे हर साज़ की आवाज़ अच्छी है ||

EA00001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *